सागवाड़ा। धौलागढ़ धाम स्थित अघोर पशुपति पीठ में योगी प्रकाशनाथ जी महाराज द्वारा 45 दिवसीय दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के पावन दिन से होगा और यह 23 अगस्त 2025 तक चलेगा।
महोत्सव के अंतर्गत पावन व्यास पीठ से 2 अगस्त से 8 अगस्त तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस भागवत कथा का प्रवचन महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द सरस्वती महाराज उर्फ़ महर्षि उत्तम स्वामी जी के मुखारविंद से होगा। इस कथा के मुख्य यजमान का लाभ सागवाड़ा तहसील के ग्राम रणोली निवासी गोतमलाल तथा हेमन्त पुत्र देवजी पटेल को प्राप्त हुआ है।
योगी प्रकाशनाथ जी महाराज ने यजमानों को इस दिव्य भव्य महोत्सव में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया।इस मौके पर नरेश पटेल, भोगीलाल पटेल, जगदीश पटेल, हितेश पटेल, निखिल पटेल, गोपाल मीणा, शंकर लाल मीणा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
महोत्सव के दौरान कई प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें श्री श्री 1008 अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ शामिल हैं। इसके अलावा इस दौरान 51 लाख पार्थिवेश्वर शिवलिंगों का निर्माण कर उनका पूजन भी किया जाएगा, जो धार्मिक आस्था और परंपरा का अद्भुत उदाहरण होगा।