सागवाड़ा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोदा निवासी किराणा व्यापारी महेश जैन (45) की बुधवार को दिनदहाड़े गड़ाझुमजी में स्तिथ उसकी दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
वहीं दूसरी तरफ माल गाँव की तीन मासूम बालिकाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनो घटनाओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने सागवाड़ा अस्पताल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर खोड़निया ने सागवाड़ा पुलिस निरीक्षक हिमांशु राजावत से चर्चा करते हुए हत्या की वारदात पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तत्काल अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कही है। इस दौरान जिला कांग्रेस के भरत भट्ट, सागवाड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश रोत तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे। सागवाड़ा अस्पताल में खोड़निया ने जैन समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों से भी बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया है कि पुलिस सख्त कार्यवाही करते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।
ये वीडियो भी देखे