डूंगरपुर नगर परिषद को मिला सुपर स्वच्छ लीग सिटी का अवार्ड, महात्मा गांधी की जयंती पर जयपुर में राज्यपाल और यूडीएच मंत्री दिया अवार्ड

डूंगरपुर। महात्मा गांधी की जयंती पर डूंगरपुर नगर परिषद ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीतने पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में नगर परिषद टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे, अध्यक्षता स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा थे।

कार्यक्रम में अलग-अलग श्रेणी में नगर निकाय का चयन किया गया था। जिसमें डूंगरपुर नगर परिषद को राष्ट्रीय स्तर पर सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड की श्रेणी में पुरस्कृत होने पर राज्य स्तरीय सम्मान भी मिला। पुरस्कार लेने के लिए सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त प्रकाश डूडी और एईएन भक्तेश पाटीदार मंच पर पहुंचे।

जहां पर अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर डूंगरपुर नगर परिषद टीम को पुरस्कृत किया। स्वायत शासन विभाग की ओर से राज्य की विभिन्न निकाय जिन्होंने सिटीजन फीडबैक, गारबेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के आधार पर अंक देकर चयन किया गया था। जिसमें पूरे राज्य में सिर्फ डूंगरपुर नगर परिषद ही सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड की श्रेणी में चयनित है। ऐसे में राजस्थान से डूंगरपुर नगर परिषद का मुकाबला भारत के नगर निकाय से हो रहा है। सभापति अमृत कलासुआ ने शहरवासी, सफाई कर्मचारी और नगर परिषद स्टाफ की मेहनत को पूरा अवार्ड समर्पित किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने डूंगरपुर नगर परिषद के स्वच्छता कार्यों की सराहना की

डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से सुपर स्वच्छ लीग सिटी का अवार्ड लगातार तीसरे साल मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने पत्र लिखकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता को लेकर आंदोलन चल रहा है। जिसमें नगर परिषद डूंगरपुर की टीम और शहर की जनता ने अपनी मेहनत से स्वच्छता को अपनाया है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में देश में लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वस्थ्य भारत का सपना पूरा करने में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि देश में गंदगी के खात्मे के लिए वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। जो आज देश की 600 से अधिक निकाय और हजारों गांवों में अपनाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद कर्मचारी और टीम को स्वच्छता के वीरों की उपाधि दी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!