सागवाड़ा। प्रदेश में सरकार बदलते ही डीएलबी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना में खाने को लेकर दी गई एक्सटेंशन लिमिट खत्म कर दी है। इसके चलते अब शहरी क्षेत्र की श्रीअन्नपूर्णा रसोई में दोनों समय में 200 व ग्रामीण क्षेत्र में 100 से अधिक लोग खाना नहीं खा पाएंगे।
पहले शहरी क्षेत्र की श्रीअन्नपूर्णा रसोई में दो समय में 400 व्यक्ति और ग्रामीण क्षेत्र की श्रीअन्नपूर्णा रसोई में 200 लोगों को खाना खिलाया जाता था। शहरी क्षेत्र में एक समय में 100 लोग व ग्रामीण क्षेत्र में 50 लोगों को खाना खिलाया जाता था।
इसके ऊपर शहरी क्षेत्र में एक समय में 100 या इससे अधिक और ग्रामीण क्षेत्र में 50 या इससे ज्यादा लोगों को खाना खिलाने की एक्सटेंशन दी हुई थी। सागवाड़ा शहरी क्षेत्र में संचालित 3 इंदिरा रसोई हैं और सागवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में करीब 10 श्रीअन्नपूर्णा रसोई संचालित हैं।
					
