डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेन्ज उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर के पुलिस उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (टाउन) में ब्यूरों के जनजागरूता अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया। जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें ट्रेप कार्यवाही, पद का दुरूपयोग, आय से अधिक सम्पत्ति व आकस्मिक चैकिंग की जानकारी दी गई। सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को ब्यूरों के टोल फ्री नम्बर 1064 तथा वाट्सएप नम्बर 9413502834 पर भ्रष्टाचार सम्बंधी सूचना देने हेतू जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही भविष्य में भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायतों पर आवाज उठाने व रिपोर्ट करने हेतू मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के स्टाफगण व विद्यार्थियों को अपने जीवन में रिश्वत नही देने एवं ना ही रिश्वत लेने की शपथ दिलाई गयी तथा रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों में शिकायत करने हेतू प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक एवं प्रधानाचार्या रेणुका शर्मा मय स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।