डाक्टर ने सीएचसी पुनाली में मरीजों की भर्ती का आंकडा बढाया तो कामचोर स्टॉफ ने सीएमएचओ तक झूठी शिकायत, अब ग्रामीण डाक्टर के समर्थन में आए
डूंगरपुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी. दूर पुनाली कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाक्टर के अचानक स्थानांतरण के विरोध में आज लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमएचओ को स्थानांतरण आदेश निरस्त कराते हुए कामचोर स्टॉफ को हटाने की मांग की। साथ ही सीएचसी में पुन: डाक्टर को नियुक्त करने की मांग रखी। … Read more