UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड यानी Baal Aadhaar Card में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है. इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें.
Baal Aadhaar Card में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ट्वीट कर बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट अनिवार्य करने की घोषणा की है। अगर आपने भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाया है और उसमें अभी तक बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट नहीं की तो जल्द कर लें। इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।
Baal Aadhaar Card Update :
UIDAI ने ट्वीट कर रहा है कि बच्चों के आधार कार्ड की डिटेल को सही कर लें। बायोमेट्रिक के दौरान अंग्रेजी और लोकल भाषा दोनों में स्पेलिंग सहित सभी डिटेल की ठीक तरह से जांच करें। अगर बच्चे की डिटेल में कोई बदलाव होने हैं तो उसे अपडेट कराना न भूलें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर जारी करता है। हालांकि, फिंगरप्रिंट 5 वर्ष की आयु में डेवलप नहीं होते हैं। इस कारण माता-पिता को बाद में अपने बच्चे के आधार डिटेल को अपडेट करना होता है।
हालांकि, कई लोग इसमें लापरवाही कर देते हैं। इस वजह से अब UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक अपडेट को अनिवार्य कर दिया है। Baal Aadhaar Card अपडेट करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है।
ऐसे अपडेट करें बाल आधार कार्ड :
- अब आपको अपने पास के Aadhaar Enrollment के लिए अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।
- इसके लिए होम पेज पर आ रहे My Aadhaar Card ऑप्शन पर जाएं।
- यहां Get Aadhaar में आपको Book An appointment का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब सिटी सिलेक्ट करें। फिर मांगे जा रहे विवरण जैसे मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।
- फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP का दर्ज करके अपॉइंटमेंट बुक कर लें।
ध्यान रखें कि सेंटर पर अपने बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं।
बच्चों के आधार कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
- फिर Aadhaar Card रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं।
- अब मांगे जा रहे विवरण बच्चे का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर और अभिभावक की ईमेल आइडी जैसे विवरण डालने होंगे।
- इसके बाद Fix Appointment बटन पर क्लिक करें।
- अब आपने पास वाला सेंटर और समय सिलेक्ट कर लें।