Banswara News: बांसवाड़ा जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां के एक शख्स ने खाड़ी देश कुवैत से अपनी पत्नी का ‘तलाक… तलाक… तलाक…’ का मैसेज भेजा है।
इससे घबराई महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
Banswara News: बांसवाड़ा जिले की एक महिला को उसके पति ने विदेश में बैठे-बैठे ही तीन तलाक दे दिया. पति ने यह तीन तलाक मोबाइल पर मैसेज भेजकर दिया है. महिला का पति खाड़ी देश कुवैत रहता है. इस संबंध में उसकी पत्नी ने बांसवाड़ा महिला थाने में केस दर्ज कराया है. इस केस में उसने पति, सास और ससुर समेत 6 लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपी पति पूर्व में भी अपनी पत्नी को तलाक दे चुका था. लेकिन बाद में थाने आकर पत्नी से राजीनामा कर लिया था।
शिकायतकर्ता पत्नी ने बताया कि उनका निकाह सितंबर 2015 में शाहबाश बेग से हुआ था. उनकी दो बेटियां भी हुई. शादी के कुछ समय तक आरोपियों ने उन्हें अच्छा रखा. लेकिन बाद में आए दिन दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वाले पति को कुवैत भेजने के लिए पीहर से 5 लाख रुपये लाने की मांग करने. महिला ने मारपीट और झगड़ा करने के भी आरोप लगाए हैं।
पति पहले भी दे चुका है तलाक
उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2022 में ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उसे और उसकी दोनों बेटियों को घर से निकाल दिया. उसके बाद पति मौखिक रूप से तलाक दे दिया था. लेकिन जब मामला थाने पहुंचा तो ने पति ने सुलह कर ली. फिर भी उसे घर में नहीं रखा. वह तब से ही अपने पीहर में रह रही है. बाद में पति कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कुवैत चला गया।
पीड़िता का पति फिलहाल कुवैत में है
बांसवाड़ा महिला थानाधिकारी खुशबू ने बतया कि पीड़िता का पति फिलहाल कुवैत में है. उसने अपनी पत्नी को मोबाइल मैसेज के जरिए तीन तलाक दिया है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना के अलावा मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 की धारा 2 व 3 के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।