बांसवाड़ा में दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा, हादसे के वक्त घर में मौजूद थे 6 लोग

बांसवाड़ा। शहर के कंधारवाड़ी इलाके में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 60 साल पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर में 6 लोग मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

हादसे के वक्त का मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब 6 बजे छत से अजीब आवाजें आने लगीं। खतरे को भांपकर परिवार ने तुरंत घर खाली किया। कुछ ही देर में पूरी छत धड़ाम से गिर गई और घर मलबे में तब्दील हो गया।

बेघर हुआ परिवार

हादसे में जान तो बच गई लेकिन गरीब परिवार अब घर से बेघर हो गया है। परिवार के मुखिया फूल बेचकर रोजी-रोटी कमाते हैं। परिवार के 10 सदस्य अब मजबूरी में किराए का मकान ढूंढ रहे हैं।

बारिश से कमजोर हुई दीवारें

जानकारी के मुताबिक मकान मिट्टी और चूने से बना था और छत लकड़ी व पत्थर पर टिकी हुई थी। इस साल हुई लगातार बारिश से दीवारों में नमी भर गई और ढांचा कमजोर हो गया।

प्रशासन से राहत की अपील

स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तुरंत राहत और सहायता की मांग की है, ताकि परिवार को फिर से सुरक्षित घर मिल सके।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!