सागवाड़ा में नवरात्रि गरबा उत्सव का जोश, पांडालों में देर रात तक डांडिया की धूम

सागवाड़ा। शारदीय नवरात्रि के डांडिया और गरबा उत्सव की गूंज शहर और गांवों में परवान पर है। डीजे और बैंड की धुनों पर युवा-युवतियां अपने ही अंदाज में गरबा की मस्ती में चूर नजर आ रहे हैं। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे गरबा पांडाल चकाचौंध रोशनी से नहाए हुए हैं, जहां देर रात तक गरबा का उत्सव चलता है।

दिनभर मंदिरों में पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के बाद रात को गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। माता रानी की आरती के बाद गुजराती, फिल्मी और रीमिक्स गानों पर युवक-युवतियां कदम से कदम मिलाकर डांडिया खेलते हैं। कई जगह युवाओं की टोलियां अपने अंदाज में गरबा का आनंद ले रही हैं।

महिलाओं, युवतियों और बच्चों में भी गरबा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। नगर के पुनर्वास कॉलोनी, गामठवाड़ा, खटीकवाड़ा, दर्जीवाड़ा, कंसारा चौक, भोईवाड़ा मोहल्ला समेत कई इलाकों में पांडालों की आकर्षक रोशनी और संगीत की धुन लोगों को अपनी ओर खींच रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!