सागवाड़ा। शारदीय नवरात्रि के डांडिया और गरबा उत्सव की गूंज शहर और गांवों में परवान पर है। डीजे और बैंड की धुनों पर युवा-युवतियां अपने ही अंदाज में गरबा की मस्ती में चूर नजर आ रहे हैं। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे गरबा पांडाल चकाचौंध रोशनी से नहाए हुए हैं, जहां देर रात तक गरबा का उत्सव चलता है।
दिनभर मंदिरों में पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के बाद रात को गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। माता रानी की आरती के बाद गुजराती, फिल्मी और रीमिक्स गानों पर युवक-युवतियां कदम से कदम मिलाकर डांडिया खेलते हैं। कई जगह युवाओं की टोलियां अपने अंदाज में गरबा का आनंद ले रही हैं।
महिलाओं, युवतियों और बच्चों में भी गरबा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। नगर के पुनर्वास कॉलोनी, गामठवाड़ा, खटीकवाड़ा, दर्जीवाड़ा, कंसारा चौक, भोईवाड़ा मोहल्ला समेत कई इलाकों में पांडालों की आकर्षक रोशनी और संगीत की धुन लोगों को अपनी ओर खींच रही है।