सागवाड़ा । सोमवार रात करीब 8 बजे टामटिया गांव स्थित नेशनल हाईवे किनारे एक इलेक्ट्रिकल्स एंड हार्डवेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ।
दुकान से धुआं और लपटें उठते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कई युवाओं ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, वहीं सागवाड़ा नगर पालिका की एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। विद्युत निगम के कर्मचारी सूर्यवीर सिंह ने तत्काल जीएसएस को जानकारी दी और बिजली सप्लाई बंद करवाई।
घटना की सूचना मिलते ही वरदा पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। दुकान में वायर, मोटर, पंखे, एग्जॉस्ट फैन, सीमेंट समेत बड़ी मात्रा में कीमती इलेक्ट्रिक और हार्डवेयर का सामान भरा हुआ था।
दुकान संचालक राजू पाटीदार भचडिया ने बताया कि दिवाली सीजन को देखते हुए उन्होंने हाल ही में लाखों रुपये का नया स्टॉक खरीदा था, लेकिन आग में पूरा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई इस आगजनी से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय रहते बिजली सप्लाई बंद नहीं होती तो आग और ज्यादा विकराल रूप ले सकती थी।