सागवाड़ा को चमकाने निकली डूंगरपुर टीम, 100 दिन में बदलेगा सागवाड़ा शहर का चेहरा

सागवाड़ा/केंद्र सरकार ने स्वच्छ शहर जोड़ी अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत अच्छे प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय को मेंटर और कमजोर रैंकिंग वाले निकाय को मेंटी बनाया गया है। राजस्थान में जयपुर ग्रेटर निगम को बगरु और डूंगरपुर नगर परिषद को सागवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।

एमओयू से जुड़ी सागवाड़ा नगर पालिका

हाल ही में केंद्रीय यूडीएच मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत की। इसमें डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका के बीच एमओयू हुआ। इस अभियान के तहत सागवाड़ा में 100 दिन का एक्शन प्लान लागू किया जाएगा।

सागवाड़ा में होगा डोर टू डोर कचरा संग्रहण

डूंगरपुर से एक विशेष टीम सागवाड़ा जाएगी और सफाई व्यवस्था को नई दिशा देगी।

  • डोर टू डोर कचरा संग्रहण
  • रात्रीकालीन सफाई
  • गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण
  • कचरा निस्तारण
  • जागरूकता अभियान
  • नए उपकरण और टेंडर प्रक्रिया

इन 8 पैरामीटर्स पर खास काम किया जाएगा ताकि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 में सागवाड़ा की रैंकिंग बेहतर हो।

अव्वल डूंगरपुर बनेगा सागवाड़ा का मेंटर

डूंगरपुर नगर परिषद पिछले 10 साल से लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहा है। अब यही अनुभव सागवाड़ा नगर पालिका को मिलेगा। सागवाड़ा की 30 हजार से अधिक आबादी अगर स्वच्छता को आदत बना लेती है, तो आने वाले सर्वेक्षण में राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में यह जोड़ी बेहतर स्थान हासिल कर सकती है।

सागवाड़ा की स्वच्छता, जिले का मान

अगर 100 दिन के इस एक्शन प्लान में जनता और सफाई कर्मचारियों का साथ मिला, तो सागवाड़ा भी डूंगरपुर की तरह स्वच्छ शहर के खिताब की दौड़ में शामिल हो जाएगा। इस अभियान से डूंगरपुर-सागवाड़ा की जोड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इनाम और पहचान हासिल कर सकती है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!