संसद तक ऊंट पर पहुंचे सांसद राजकुमार रोत, परिसर में ऊंट पर जाने से पुलिस ने रोका, सांकेतिक रही सवारी

सागवाड़ा/बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत मंगलवार को शपथ लेने संसद भवन पहुंचे। राजकुमार ने दोपहर एक बजे पहली बार सांसद पद की शपथ ली। इससे पहले वो अपने समर्थकों के साथ ऊंट पर सवार होकर संसद भवन के लिए निकले।

लेकिन बहुत दूर तक नहीं जा सके क्योंकि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। दिल्ली पुलिस ने राजकुमार रोत को ऊंट से संसद नहीं पहुंचने दिया, जिस पर सांसद भड़क गए। पुलिस से इस दौरान बहस भी हुई। अधिकारी ने कहा कि संसद परिसर जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए हम रोक रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

ये वीडियो भी देखे

उन्होंने 18वीं लोकसभा में जारी दूसरे दिन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली।इस दौरान का एक वीडियो भी राजकुमार रोत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वे आदिवासियों की पारंपरिक पोषाक पहनकर शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।

सांसद रोत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,’ बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा का सदस्य बनकर आज संसद भवन में शपथ ली. इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं मेरी डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार।

यह खबर भी पढ़ें:- शादी के 4 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

यह खबर भी पढ़ें:- घर में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, 3 महिलाओं पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!