Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रतापनगर कॉलोनी में एक विवाहिता की शादी के 4 साल बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। सोमवार दोपहर को विवाहिता को बेहोशी की हालत में उसकी सास ओर ननद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोग उदयपुर से सोमवार देर शाम को डूंगरपुर पहुंचे। पीहर पक्ष ने विवाहिता की सास और ननद पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निधि पंचाल की 4 साल पहले शहर के प्रताप नगर कॉलोनी निवासी निशांत पंचाल के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों की एक दो साल की बेटी है। सोमवार दोपहर के समय निधि पंचाल घर में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली।
इस दौरान उसकी 2 साल की बेटी घर के अंदर से चिल्लाती रही जिस पर निधि की सास और ननद दौड़कर उनके पास पहुंचे तथा निधि को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सोमवार देर शाम को पीहर पक्ष के लोग डूंगरपुर पहुंचे।
पीहर पक्ष ने निधि की मौत पर शक जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया तथा सास व ननद पर हत्या करने के आरोप लगाए। निधि का पति निशांत बेंगलुरु में नौकरी करता है जो घटना की सूचना मिलने के बाद डूंगरपुर पहुंचा। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, 3 महिलाओं पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप