आसपुर। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकोडा में बुधवार को विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि नीदरलैंड्स से आई एलविरा बोस थी। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह चौहान, पीटीए अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान, एसडीएमसी सदस्य रमणलाल भावसार थे।
द्विभाषीय अनुवादक विशेषज्ञ ईश्वर सिंह राठौड का सानिध्य प्राप्त हुआ। दीप प्रज्वलन व अतिथियों के तिलक उपरणा और पगड़ी द्वारा सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन योगेश ननोमा ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बोस ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, स्वजागरुकता तथा सोशल मीडिया के हानिकारक प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
उन्होने विभिन्न देशो मे की गई अपनी यात्रा के अनुभवो को विद्यार्थियो के साथ साझा किया। इससे पूर्व विदेशी शोधार्थी बोस ने विधालय का अवलोकन करते हुए यहां के शैक्षिक सहशेक्षिक गतिविधियों को देखा। इसके पश्चात विद्यार्थियो द्वारा अतिथियो से विषय संबंधित जिज्ञासाओ के प्रश्न पूछे गये जिसका अतिथियो द्वारा उचित समाधान किया गया। मंच संचालन प्रवीण कुमार भोई ने किया आभार पीएम श्री प्रभारी हेमंत चौहान ने जताया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राए उपस्थित थे।