सागवाड़ा। भारत विकास परिषद् की ओर से गुरु वन्दन छात्र अभिन्दन समारोह महात्मा गांधी राजकीय विधालय नं. 4 में शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि शाला प्रधान शैलेष जोशी थे। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने की।
विशिष्ठ अतिथि संरक्षक कुबेरलाल लाल जोशी, प्रकल्प प्रभारी शिवराम मोची, श्याम सुन्दर भट्ट, मोहनलाल भट्ट थे। सभी ने वन्देमातरम् गीत गाया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की प्रार्थना की। शाखा अध्यक्ष शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि गुरु वन्दन छात्र अभिन्दन कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कारित करना है। कुबेरलाल जोशी ने परिषद के कार्य कलापों की जानकरी दी। श्यामसुंदर ने संस्कार एवं नैतिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई।
दिनेश शर्मा ने बताया कि पांच छात्र एवं छात्राओं को रजिस्टर, पेन व उपरणा ओढ़ाकर अभिन्दन किया एवं शाला प्रधान सहित 18 अध्यापकों का उपरणा ओढ़ाकर वन्दन किया। उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले गुरुजनों का वन्दन करना एवं उच्च अक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिन्दन करना षरिषद् के संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत है। संचालन देवेन्द्र जैन ने किया। आभार किशनलाल वर्मा ने आभार व्यक्त किया।