सागवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पन्नाधाय सिक्योरिटी सर्विसेज एनजीओ के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने से घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अशोक गामोट एवं जिला मंत्री अरविंद पाटीदार ने बताया कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पन्नाधाय सिक्योरिटी सर्विसेज एनजीओ के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सफाई कर्मी की भर्ती की गई थी।
इन कार्मिकों को विगत अप्रैल माह से अगस्त माह तक पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जबकि विद्यालय से एफवीसी बिल के माध्यम से पेमेंट एनजीओ को ट्रांसफर होने के उपरांत उनका भुगतान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को करना होता है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उन्हें पेमेंट अपने यहां से एनजीओ को ट्रांसफर कर दिया है, जबकि एनजीओ के संबंधित कर्मचारी ना तो प्रिंसिपल्स को अपेक्षाकृत उचित जवाब दे रहे हैं ना ही उनका फोन उठाया जा रहा है। अल्प वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ एनजीओ की ओर से अनदेखी की जा रही है।
आने वाले समय में नवरात्रि एवं त्योहार के सीजन दीपावली को देखते हुए संगठन ने मांग की है कि जल्द से जल्द त्वरित कर्मचारियों के खातों में भुगतान किया जाए ताकि उन्हें राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश त्रिवेदी, लोकेश भट्ट, चंदूलाल बुनकर, मानशंकर पाटीदार, विनायक बामनिया, रमण लाल पाटीदार, आशीष पंड्या, इलेश शर्मा, दीपिका शुक्ला, प्रवीण बुनकर, पंकज भट्ट, वासुदेव पाटीदार, मनोज पाटीदार, धीरज पुंजोत, अशोक रोत, विनोद पाटीदार, अशोक परमार, मनोज मीणा, भूपेंद्र सिंह म्याला, मनोज चौबीसा मौजूद रहे।