डूंगरपुर/वरदा थाना क्षेत्र के भेड़ माता पुल के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दोस्त गंभीर घायल हो गया । घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस के अनुसार नाहरपुरा निवासी सतीश (58) पुत्र डूंगर डोडियार ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की उसका बेटा महेश अपने दोस्त अरुण पुत्र कांतिलाल बाइक पर सागवाड़ा से डूंगरपुर आ रहे थे। इस दौरान आंतरी-डूंगरपुर मार्ग पर भेड़ माता पुल के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के महेश और अरुण गंभीर घायल हो गए।
घायलों को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल अरुण का इलाज शुरू किया गया। घटना की सूचना पर परिजन मॉर्च्युरी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।