डूंगरपुर/शहर के बाइपास रोड पर एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात बदमाश सवा लाख रुपए की केबिल चुरा ले गए। घटना चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री के निर्माणधीन मकान की है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
कोतवाली थाना क्षेत्र साबला बाइपास रोड पर जिले के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रभुलाल पटेल का मकान का काम चल रहा है। शनिवार रात अज्ञात बदमाश मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में रखे हुए कॉपर के तार और दीवारों में की गई वायरिंग खोलकर ले गए। घटना का पता रविवार को दिन में लगा। मकान पर काम करने के लिए मजदूरों के पहुंचने पर बिजली के तार टूटे हुए देखकर चौंक गए। मजदूरों ने इसकी सूचना महामंत्री प्रभुलाल के बेटे को दी। इस पर वे मौके पर पहुंचे।
घर में फिटिंग के लिए रखे गए बिजली के तार और दीवारों में की गई पूरी केबल गायब थी। इस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत भी कोतवाली पुलिस से की है। पिछले दिनों चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष राजेश डेंडू के भी न्यू कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में भी ठीक इसी तरह अज्ञात बदमाश अंडर ग्राउंड की हुई एक लाख रुपए की केबिल चुरा ले गए थे। शहर में लगातार बढ़ती चोरियों पर पुलिस की चुप्पी से आमजन में डर का माहौल है।