युवती का कुएं में तैरता मिला शव, दो दिन से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस



सागवाड़ा थाना क्षेत्र के आड़ीवाट में दो दिन से लापता युवती का कुएं में शव मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सागवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आड़ीवाट निवासी पन्ना डिंडोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पोती 25 दिसंबर को घर से निकली थी। जो वापस नहीं आई। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर परिजनों ने 26 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं बुधवार को युवती का शव गांव के एक कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!