ओबरी थाना क्षेत्र के बिलिया बडगामा गांव में किराना व्यापारी से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। बदमाश सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आया और गले से चेन तोड़कर ले भागा। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है।
ओबरी थाना पुलिस के अनुसार डूंगरपुर निवासी चेतनलाल पुत्र वेणीचंद जैन बिलिया बडगामा गांव में किराना की दुकान करते हैं। वे अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे। उसी समय बाइक लेकर एक बदमाश आया। वह दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आया। बदमाश के बताए अनुसार व्यापारी सामान निकाल रहा था। इसी बीच मौका देखकर बदमाश ने व्यापारी के गले में पहनी सोने की एक तोला वजनी चैन खीच ली।
व्यापारी कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। व्यापारी ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर ओबरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाश की तलाश में आसपास के थानों में नाकेबंदी करवा दी। वहीं, पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन बदमाश का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।