वागड़िया पाटीदार समाज हथाई चौखला की क्रिकेट प्रतियोगिता 29 से

डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज चौखला हथाई के नेतृत्व में एवं समस्त ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल भचड़िया के सौजन्य से 13 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29,30 व 31 दिसंबर को होगा।

क्रिकेट मैच सरदार पटेल क्रिकेट ग्राउंड भचडिया में खेलें जाएंगे। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना भचड़िया के अनिल पटेल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में चौखला के सभी 12 गाँव की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में समाज के सभी पंच, प्रमुख कार्यकर्ता व सभी टीमों के कप्तानों व उनकी टीम के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।

वागड़िया पाटीदार समाज हथाई चौखला की क्रिकेट प्रतियोगिता 29 से

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!