डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज चौखला हथाई के नेतृत्व में एवं समस्त ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल भचड़िया के सौजन्य से 13 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29,30 व 31 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
क्रिकेट मैच सरदार पटेल क्रिकेट ग्राउंड भचडिया में खेलें जाएंगे। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना भचड़िया के अनिल पटेल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में चौखला के सभी 12 गाँव की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में समाज के सभी पंच, प्रमुख कार्यकर्ता व सभी टीमों के कप्तानों व उनकी टीम के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय