डूंगरपुर/सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को दूसरे दिन डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने तिजवड के पास एक होटल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। सीएम ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार रात को भाजपा के प्रमुख नेताओं, युवाओं, व्यापारिक वर्ग, प्रबुद्धजन और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ संवाद किया था। वहीं, आज दूसरे दिन बुधवार को सुबह शिव पैलेस में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा सहित भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं ने सीएम भजनलाल से मुलाकात कर डूंगरपुर जिले की चारो विधानसभा का लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक दिया। इस मौके पर राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया। वहीं, अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपे। इस दौरान सीएम भजनलाल ने मांगो के संबंध में आश्वासन भी दिया। इसके बाद सीएम बाय रोड दोवड़ा हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा प्रतापगढ़ जिले के लिए रवाना हो गए।
सीएम ने सुनाए पुराने किस्से
सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं के उनके पुराने दिन याद करते हुए कहा कि, जब वे 15 साल के थे। सड़क के अभाव में अपने घर से 15 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते थे। एक रविवार को सिर पर आटा लेकर जाया करता था तो दूसरे रविवार को लकड़ियों का गट्ठर सर पर ले जाते थे। पीएम अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उनके गांव में सड़क बनी थी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पहली बार वोट डाल रहें युवाओं से वोट क्यों डालना चाहिए ये सवाल किया। इस पर युवाओं ने राष्ट्र हित के वोट डालने की बात कही। सीएम ने युवाओं को भडकाऊ चीजों और गलत संगत में नहीं जाने की अपील की है। सीएम ने युवाओं करीब 1 घंटे तक संवाद किया। आखिर में सीएम युवाओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई।
युवाओं से संवाद के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने शहर के प्रबुद्ध जनों से भी संवाद किया इस दौरान जिले की समस्याओं और विकास को लेकर सुझाव मांगे। जिस पर प्रबुधजनों से जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, जनजाति क्षेत्र में व्यापारियों को टैक्स में राहत देने, सरपंच से लेकर सांसद तक के पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित होने की स्थिति में सामान्य और ओबीसी वर्ग को राजनीति नियुक्तियों के माध्यम से लाभान्वित करने की मांग की।