DUNGARPUR NEWS : डूंगरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन की लापरवाही ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा गांव के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार जीजा की मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का विवरण
बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम को हुआ। भीलवा पंचेला निवासी दिलीप खांट (24) और उनका जीजा जीवा डामोर (42) अहमदाबाद से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कनबा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज गति के डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर चोटें और अस्पताल में मौत
हादसे में दोनों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जीवा डामोर की सिर में गहरी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। दिलीप खांट का इलाज चल रहा है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
एफआईआर और जांच
परिजनों की ओर से डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस अब घटना की जांच में जुटी है और डंपर व उसके चालक की तलाश की जा रही है।