Dungarpur News : कपड़े सुखाते समय करंट लगने से युवक मौत हो गई। वहीं, युवक हादसे जगह कैसे पहुंचा, परिजन इस जानकारी से अनजान नजर आए। हादसा डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साबेला बाईपास पर नावाडेरा में श्रीराम मंदिर के पास हुआ।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार नावडेरा में श्रीराम मंदिर के पास हादसा हुआ। कानपुर मेवाड़ा निवासी राहुल (20) पुत्र मुकेश कटारा गांव के ही सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को वह घर पर किसी को बिना बताए ही डूंगरपुर आ गया। नवाडेरा में श्रीराम मंदिर के आपस हैंडपंप पर कपड़े धोने के बाद सूखा रहा था। उसी दौरान रेलिंग से करंट लगने पर वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, घटना को लेकर युवक के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों ने कहा युवक यहां तक कैसे आया। इसका कोई पता नहीं है। कोतवाली थाना पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी है।