हर पत्थरबाज और इस्ट्राग्राम पर धमकी वाले रीलबाज का पुलिस कर रही है ईलाज, ऑपरेशन संस्कार में सदर थाने ने पकडे तीन बदमाश



डूंगरपुर। जिले में सदर थाना पुलिस की ओर से ऑपरेशन संस्कार के तहत तीन पत्थरबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। यह राह चलते लोगों को पत्थर मारकर रोककर उनसे शराब के पैसे मांगने, मारपीट करने और सोशल मीडिया पर रील बनाने का कार्य करते थे। इसके लिए सदर थाना पुलिस ने 19 से 20 साल के तीन लडकों को गिरफतार किया है।

सदर थाना अधिकारी डॉ सुबोध जांगिड ने बताया कि देवीलाल पुत्र जीवा पारगी निवासी नवलश्याम फला बामदेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे उसने बताया कि उसका पुत्र निलेश और साले का पुत्र रामा कोटेड दोनो अपने बाइक से 3 अगस्त को गुमानपुरा से टपलाना गांव की तरफ जा रहे थे। शाम 4 बजे छैला खेरवाडा रेलवे पुलिए के पास रवि पुत्र देवीलाल कटारा सहित छह से सात युवकों ने उन्हें पत्थर मारकर रोक दिया।

इसके बाद मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर घायल कर दिया। बीच बचाव में आए रामा को भी छह से सात बदमाशों ने मारपीट किया। इसके बाद राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में ईलाज शुरू कराया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त रवि कटारा पुत्र देवीलाल कटारा उम्र 19 साल, निवासी रेलडा ढाणी, अजय हडात पुत्र गौतम हडात उम्र 20 साल निवासी उपला फला छैला खेरवाडा, कल्पेश पुत्र लक्ष्मण हडात उम्र 19 साल निवासी उपला फला छैला खेरवाडा को गिरफतार कर पुलिस थाने में लाए।

ये वीडियो भी देखे

जहां पर उन्होंने मौज शौक पूरा करने के लिए पत्थरबाजी कर मारपीट करना स्वीकार किया। वही उनकी ओर से सोशल मीडिया एकाउंट में धमकाने वाले रील बनाने की बात कबूल की। जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!