Dungarpur News : मानसिक विक्षिप्त युवक ने घर में रस्सी से फंदा लगाकर की आत्महत्या

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरी गांव में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने घर में रस्सी से फंदा लगाकर की आत्महत्या कर लिया। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। वहीं परिजनों ने घटना को लेकर किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है।

पुलिस के अनुसार खेरी निवासी 21 वर्षीय संदीप पुत्र गटूलाल कटारा तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। संदीप घर पर अकेला था। इस दौरान उसने घर के खांट की रस्सी निकाली। घर में ही पाइप से फंदा लगाया और सुसाइड कर लिया। घर पर परिजन आए तो संदीप को फंदे पर लटका देखकर चौंक गए, लेकिन संदीप की मौत हो गई थी। वहीं वारदात के बाद सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। वहीं युवक के सुसाइड करने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भी युवक की मौत पर किसी भी तरह के शक से इनकार कर दिया। वहीं परिजनों ने रिपोर्ट देने और पोस्टमॉर्टम करवाने से भी मना कर दिया। इस पुलिस ने भी शव परिजनों को सौंप दिया है।

और ये भी पढ़े :

बांसवाडा सम्भागीय आईजी एस. परिमला ने किया सागवाडा का दौरा, डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण, जनसुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं

Dungarpur News : निर्माणधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

गामठवाड़ा मार्ग पर ऑटोमोबाइल शॉप की दुकान को चोरों ने दूसरी बार बनाया निशाना, डेढ़ लाख रुपए के सामान की हुई चोरी

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!