सागवाड़ा/सागवाड़ा थाना पुलिस, चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की टीम ने सागवाड़ा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 बाल मजदूरों को छुड़वाया है। तीनों बाल मजदूर सागवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर मजदूरी कर रहे थे। सीडब्ल्यूसी ने तीनों बाल मजदूरों को बाल सम्प्रेष्ण गृह में भेजने के आदेश दिए हैं। बच्चों से मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन ने बताया कि सागवाड़ा थाना पुलिस, चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने सागवाड़ा में अलग-अलग जगह दबिश देकर कार्रवाई की। इस दौरान मोटर बाइंडिंग, मोटर गैराज और ऑटो गैराज पर बाल मजदूरी करते हुए मिले। जिस पर टीम ने 3 बाल मजदूरों को मौके से छुड़वाया। पढ़ने लिखने की उम्र में ही ये बच्चे मजदूरी करने लग गए थे। बच्चों की उम्र 12 से 16 साल है। इसके बाद टीम ने तीनों बाल मजदूरों को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां से बाल कल्याण समिति ने बाल मजदूरों को सम्प्रेष्ण गृह में भेजने के निर्देश दिए हैं। बच्चों को मजदूरी करवाने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।