एक-एक बूंद का करें जल संरक्षण, व्यर्थ पानी ना बहायें, जल है तो कल है: विधायक शंकरलाल डेचा

वंदे गंगा अभियान में 6.80 लाख की लागत के रिनोवेषन कार्य का विधायक सागवाड़ा डेचा ने किया लोकार्पण

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र स्थित पंचायत समिति सागवाड़ा के ग्राम पंचायत बेण में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 के प्रथम चरण में 6 लाख 80 हजार रुपए के जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत बेण में विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, समाजसेवी अशोक पटेल रणोली, प्रधान ईश्वर लाल सरपोटा, सरपंच मनोज भगोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 प्रथम चरण के अंतर्गत 6.80 लाख लागत के रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि सरकार जल संरक्षण के लिए बहुत कार्य कर रही है लेकिन हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम जल संरक्षण के लिए एक -एक बूंद का जल संरक्षण करें और पानी को व्यर्थ नही बहने दे। उन्होंने कहा कि जल का संचयन और संरक्षण कर हम सबकों सरकार का साथ निभाने के साथ आने वाले कल को जल के लिए सुरक्षित करना होगा, क्योंकि जल है तो कल है और हमें पषु, पक्षियों और हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिए भी जल संचय करना होगा।

विधायक शंकरलाल डेचा

इस दौरान जल ग्रहण विकास एवं भू- संरक्षण अधीक्षण अभियंता हरिमोहन मेहर ने बताया कि इस कार्य को 25 फरवरी 2025 को प्रारंभ किया गया तथा इसकी लागत 6.80 लाख है। इस जल संरचना में लगभग तीन टीसीएस पानी का संचय होगा, जिससे यहां के निवासरत लोगों, पषुओं को पानी की सहज उपलब्धता हो सकेंगी।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सागवाडा बाबूलाल, अधिषाषी अभियंता सागवाडा मूलाराम सोलंकी , सहायक अभियंता सागवाडा रितेष सुमन, सहायक निदेषक जनसंपर्क एवं अन्य अधिकारी, कैलाष फलोत, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।

ग्रामवासियों में छाया हर्ष:

जल संरचान के रिनोवेषन होने से बेण ग्रामवासियों में हर्ष छा गया । सरपंच मनोज भगोरा और ग्रामवासियों ने बताया कि इस नाले में बारिष के दिनों सभी ओर से पहाड़ी क्षेत्र होने से पहाड़ों से पानी आता है परंतु व्यर्थ बह जाता था। अब इस रिनोवेषन कार्य और गहराईकरण से पानी का ठहराव होगा। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने भी एक स्वर में कहा कि अब बारिश का पानी व्यर्थ नहीं बहेगा तथा पानी रुकने से पशुओं को भी पानी उपलब्ध हो सकेगा। पानी रुकने से आसपास के किसानों को भी सिंचाई में सहायता मिल सकेगी।

विधायक शंकरलाल डेचा

पौधारोपण कर दिया हरियालो राजस्थान का संदेष:

इस मौके पर विधायक डेचा, जिला कलक्टर सिंह तथा अन्य अतिथियों ने पौधारोपण हरियालो राजस्थान का संदेष दिया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!