69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष) का समापन समारोह

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

चितरी/पाटीदार विकास संस्थान चोखला चितरी के तत्वाधान में संचालित सनराइस एकेडमी स्कूल, उमिया नगर चितरी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र बामणिया (पूर्व विधायक सागवाड़ा) रहे। अध्यक्षता श्री मती दुर्गा कटारा प्रशासक ग्राम पंचायत चितरी  द्वारा की गई।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष पाटीदार विकास संस्थान नवनीत चितरी,  बृहद समाज अध्यक्ष धनजी ओबरी, मानशंकर जोगपुर, सुन्दर लाल, राजेश पाटीदार, प्रवीण सुथार मुख्य निर्णायक हरीश पारीदार, लोकेश पाटीदार, रोहित पाटीदार उप प्रशासक पंचायत चितरी रहे।

कार्यक्रम में खड़गदा के कुरिया, ललित, गौतम, दिनेश, हरिकृष्णजी, ओबरी के धनजी भाणजी, उदेया के रामलाल, रामजी, मानशंकर भोगीलाल, गोविंद जी, कांतिलाल, अमरजी दादा, चितरी के देवजी, डायालाल, हरीश, जगदीश, सुशील, श्याम सुंदर, रामजी रोयल, जोगपुर के कुरिया, गौतम, सुखलाल कमलाशंकर, बड़गी के डायालाल, कोदरलाल खुमानपुर के लवजी, जगदीश, खुंटवाड़ा के खेमराज, हिरजी भाई, उदयपुरा के मेघजी, मानशंकर उपस्थित रहे।

टुर्नामेंट में

19 वर्ष छात्र वर्ग विजेता – पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा

19 वर्ष छात्र वर्ग उपविजेता – फ्लावर किड्स सागवाड़ा

17 वर्ष छात्र वर्ग विजेता – फ्लावर किड्स सागवाड़ा

17 वर्ष छात्र वर्ग उपविजेता – पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा

19 वर्ष छात्रा वर्ग विजेता – आवासीय सागवाड़ा

19 वर्ष छात्रा वर्ग उपविजेता – बालिका अंबाडा चिखली

17 वर्ष छात्रा वर्ग विजेता – आवासीय सागवाड़ा

17 वर्ष छात्रा वर्ग उपविजेता – सेफिया सागवाड़ा

कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन लालशंकर सचिव खड़गदा तथा लालशंकर खुटवाड़ा, नरेश कुमार चितरी ने किया। आभार प्रदर्शन भीमचंद जोगपुर ने किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!