Dungarpur News : डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, कार्यक्रम को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह, एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़ सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने 12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हर दिन आयोजित होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं अंत्योदय सेवा शिविर, 15 दिसंबर को राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।