Dungarpur News: तेज रफ्तार ऑटो ने कार को मारी टक्कर, भीड़ ने किया पथराव

Dungarpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाडिट में एक ऑटो कार से टकरा गया। हादसे में कार को नुकसान हुआ। घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार पर पथराव कर दिया, जिससे कार के सभी शीशे फूट गए। वहीं, एक बच्चे के पत्थर लगने से सिर में चोट भी आई है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार गामड़ी अहाड़ा निवासी महेश कुमार पुत्र मणिलाल जैन ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया की रविवार देर शाम के समय वह अपनी कार लेकर पत्नी सुनीता देवी ओर बेटे यश के साथ डूंगरपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। शाम करीब 7 बजे बाद बालाडिट के पास आते ही सामने से एक तेज रफ्तार ऑटो लहराते हुए आते दिखाई दिया। इसे देख महेश कुमार जैन ने अपनी कार रोड के साइड में खड़ी कर दी, लेकिन ऑटो ड्राइवर तेज रफ्तार से आते हुए कार को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद महेश कुमार और परिवार के लोग कार से नीचे उतरे। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वहीं, कार ड्राइवर से झगड़ा करने लगे। इसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे कार के आगे, पीछे ओर साइड के शीशे फूट गए। वहीं, कार ड्राइवर कर रहे महेश जैन के बेटे यश जैन पत्थर लगने से सिर में चोट भी आई है। कार की बॉडी पर भी पत्थर लगने से कई जगह डेंट आए हैं। क्षतिग्रस्त कार को कोतवाली थाने पर खड़ा किया है। फिलहाल पुलिस अब अब घटना को लेकर जांच कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!