Constipation Home Remedies : मसालो को कब्ज दूर करने मे इस्तेमाल करने का तरीका

Constipation Home Remedies

 

Constipation Home Remedies: बहुत से लोग कब्ज की दिक्कत से परेशान रहते है जिससे मलत्याग ठीक तरह से नही हो पाता है. यहां ऐसा घरेलू नुस्खा बताया जा रहा है जो आपको राहत देने का काम करेगा.

Home Remedies: हमारी भारतीय रसोई मसालों से भरी हुई होती है और इन मसालो मे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में सहायक हैं. ये दिक्कतें सेहत और स्किन दोनो से ही जुड़ी हुई हो सकती हैं. इसी तरह कब्ज (Constipation) से छुटकारा दिलाने के लिए भी रसोई में एक खास मसाला है. इस मसाले का नाम है मेथी. कब्ज में मेथी के बीज (Fenugreek Seeds) बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. कब्ज होने पर मलत्याग करने में मुश्किल होने लगती है. ऐसे मे मेथी के बीज असरदार साबित होते हैं. जानिए इन बीजो का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

कब्ज के लिए मेथी के बीज | Fenugreek Seeds For Constipationमेथी के बीज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी अच्छे हैं. इन्हें अक्सर डायबिटीज की डाइट का हिस्सा भी बनाया जाता है. वहीं, पाचन संबंधी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में इन बीजों का शरीर पर अच्छा प्रभाव दिखता है. कब्ज के लिए भी मेथी फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर (Fiber) की मात्रा शरीर से टॉक्सिन निकालती है और मलत्याग को आसान बनाती है जिससे कब्ज से मुक्ति मिल जाती है.

ये वीडियो भी देखे

एक चम्मच मेथी के दानों को एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें. अगली सुबह इस पानी को छानकर पी ले. कुछ दिन इसके सेवन से कब्ज दूर हो जाएगी. आप इस पानी को उबालकर चाय की तरह चुस्कियां लेकर भी पी सकते हैं. शरीर के वजन को कम करने में भी यह गर्म चाय कारगर है. सीमित मात्रा में रोजाना इसका सेवन किया जा सकता है.

ये नुस्खे भी आएंगे काम

  • रोजाना रात के समय एक गिलास गर्म दूध (Warm Milk) में घी डालकर पीने पर भी कब्ज से राहत मिलती है.
  • गर्म पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीना भी कब्ज दूर करने में असरदार है.
  • खानपान की चीजों में अजवायन का इस्तेमाल भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

 

रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें.
फाइबर से भरपूर चीजें खाने पर कब्ज दूर होती है.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!