– कथा के मुख्य यजमान का हुआ अभिनंदन, 30 को सागवाडा में होगी बैठक
सागवाड़ा/मोरन नदी के विकास व सौंदर्यीकरण, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जागरूकता को लेकर गाँव गाँव संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा।
इसकी शुरुआत सागवाडा शहर से की जाएगी जाएगी। सागवाडा में 30 नवंबर को सर्व समाज की बैठक आयोजित होगी। रामकथा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. विजय जोशी ने बताया कि पर्यावरण को लेकर जागरुकता ज़रूरी है। यह जागरूकता राम कथा के माध्यम से लायी जायेगी। इसे लेकर राम कथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री की ओर से जल्द ही खडगदा में मोरन नदी के तट पर रामकथा का आयोजन होने जा रहा है।
रामकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर भट्ट ने बताया कि कथा को लेकर देश भर के संत महंतों को निमंत्रण दिया जा रहा है। रामकथा को लेकर खडगदा में आयोजित बैठक में कथा के मुख्य यजमान मणिलाल जोशी अभिनंदन किसा गया।
यशवंत पंड्या ने बताया कि लोगों को प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ने के लिये व्यास पीठ के माध्यम से मोरन नदी की सफ़ाई, विकास और सौंदर्यीकरण का शुरू किया गया है। शशिकांत पुरोहित ने बताया कि यह रामकथा सामाजिक समरसता के साथ साथ लोगों को पर्यावरण से भी जोडने का काम करेगी। नदियों के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा होगी। जवाहर जोशी ने बताया कि कथा आयोजन को लेकर प्रत्येक घर जुड़े इसके लिये पौथी यजमान बनाये जा रहे है।
बैठक में ईश्वर भट्ट, जवाहर जोशी, मणिलाल जोशी, यशवंत पंड्या, शशिकांत पुरोहित, अश्विन भट्ट, गौरीशंकर भट्ट, प्रभाशंकर दवे, रविशंकर भट्ट, प्रभाशंकर भट्ट, डॉ. विजय जोशी डॉ. रमेश भट्ट, नरहरी भट्ट, रतिलाल पंचाल, उमेश भट्ट, नटवर श्रीमाल, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।