मेरा सागवाड़ा की खबर का असर
सागवाड़ा/नगर क्षेत्र के सांसरिया तालाब की रोहन किस्म की भूमि पर धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमण को लेकर “मेरा सागवाड़ा” समाचार पत्र में दिनांक 21 नवंबर को “सांसरिया तालाब की रोहन किस्म की भूमि में धड़ल्ले से हो रहा भराव, बाउंड्री वॉल का हो रहा निर्माण” शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।
खबर प्रकाशन के बाद राजस्व विभाग हरकत में आया तथा सागवाड़ा के तात्कालिक तहसीलदार नरेंद्र साहू ने भू-अभिलेख निरीक्षक व्रत सागवाड़ा, पटवारी सागवाड़ा एवं गोवाडी को पत्र जारी कर राजस्व टीम का गठन कर सागवाड़ा के सांसरिया तालाब का सीमांकन कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। वहीं, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सागवाड़ा को सीमांकन के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जानकारी के लिए बता दे कि भूमाफियाओं द्वारा सांसरिया तालाब की रोहन किस्म की भूमि पर भराव कर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सांसरिया तालाब का अस्तित्व खतरे में है जिसको लेकर दिनांक 21 नवंबर को “मेरा सागवाड़ा” समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार कार्यालय से मामले की जांच के लिए राजस्व टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा सांसरिया तालाब का सीमांकन एवं मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।