डूंगरपुर/धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा गांव में अपने रुपए लेने गए युवक से बाप-बेटे के जमकर मारपीट करने और जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने धम्बोला थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धम्बोला थाना क्षेत्र के पीठ कस्बे निवासी हितेश पुत्र सुखलाल कलाल ने बताया कि सीमलवाड़ा निवासी आलम पुत्र कलंदर खान और उसका बेटा बासिद खान वीसी का काम करते हैं। उसने बताया की उसकी 2 वीसी परिपक्व हो गई थी, जिसकी राशि करीब 25 लाख रुपए होती है। हितेश दोनों बाप-बेटे से अपनी राशि की मांग कर रहा था, लेकिन दोनों बाप-बेटे टालमटोल कर रहे थे।
आलम और बासिद ने रुपए देने के बहाने बुधवार को हितेश को सीमलवाड़ा में अपनी दुकान पर बुलाया। हितेश बाप-बेटे के पास अपने रुपए लेने गया तो आलम और बासिद ने अपनी दुकान में उसके साथ जमकर मारपीट की और उस पर जानलेवा हमला किया। हमले में घायल पीड़ित हितेश ने धम्बोला थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।