सागवाड़ा/खड़गदा गांव के पास मोरन नदी से निकलकर एक मगरमच्छ खेतों में आ गया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए। वहीं, लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। इसके बाद मगरमच्छ को वापस मोरन नदी में छोड़ दिया।
सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव के पास कलालों के खेतों में मगरमच्छ देखने को मिला। सुबह के समय लोग खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान काम करते समय अचानक एक मगरमच्छ मोरन नदी से खेतों में आ गया, जिसे देखकर किसानों के होश उड़ गए। वहीं, खेतों में मगरमच्छ के आने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर सागवाड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। टीम ने मगरमच्छ को वापस मोरन नदी में छोड़ दिया। इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।