दोवड़ा थाना पुलिस ने पाहेता घाटी में दबिश देकर अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 13 किलो 750 ग्राम गांजे के 63 पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मिर्ची के पौधों की आड़ में गांजे की खेती की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिए पुलिस को शनिवार को पाहेता घाटी में मोहनलाल पुत्र रूपा परमार की ओर से गांजे की अवैध खेती की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान मोहनलाल ने खेत में मिर्ची के पौधों के बीच में गांजे की खेती की थी। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं खेत से 13 किलो 750 ग्राम गांजे के 63 पौधे भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।