जल जीवन मिशन: जनता को पानी नहीं, सिर्फ वादे – जल संकट से जूझ रहा डोला गांव

सागवाड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला हड़लिया के राजस्व गांव डोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी और कुएं का निर्माण कार्य छह माह पहले ही पूर्ण कर दिया गया था। इसके बावजूद आज तक गांववासियों को पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है। बढ़ती गर्मी और पानी की कमी से ग्रामीणों में गहरा असंतोष है।

समाजसेवी कचरा मालीवाड़ ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं होना सरकार और ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीणों द्वारा जब ठेकेदार से जानकारी मांगी गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे नाराजगी और अधिक बढ़ गई है।

ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने बताया कि पूरे गांव में नल की पाइपलाइन बिछा दी गई है, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है। साथ ही पाइपलाइन डालने के दौरान जो सीसी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनकी मरम्मत भी नहीं की गई, जिससे लोगों को आवागमन में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू की जाए और सड़कों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि लोगों को गर्मी के इस मौसम में राहत मिल सके।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!