मन लगाकर पढ़ने और अच्छे मार्क्स लाने के लिए किया प्रेरित
डूंगरपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को कॉफी विथ कलेक्टर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बेटियों से उनकी पढ़ाई और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। वहीं, बेटियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से नवाचार किया गया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले की होनहार बेटियों के साथ कॉफी विथ कलेक्टर कार्यक्रम रखा है। इसमें जिले के सभी 10 ब्लॉक से 10-10 बेटियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में बेटियों के साथ कई मुद्दों पर कलेक्टर ने चर्चा की। बेटियों ने स्कूल में पढ़ाई के साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव को लेकर सवाल किए। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने उनका तसल्ली से साथ जवाब दिया।
कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के दौरान भी बेटियां किसी तरह का तनाव नहीं लें। वे अपनी पढ़ाई और तैयारी पूरी रखें। परीक्षा के समय बिल्कुल शांत रहें। वहीं, बेटियों ने बाल विवाह को लेकर भी सवाल किए। कलेक्टर ने कहा की बाल विवाह अपराध है। कहीं भी बाल विवाह होता है या इसकी जानकारी है तो वे तुरंत प्रशासन, पुलिस या चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकती हैं। इससे बाल विवाह को रोकने में आसानी होगी। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बेटियों को मन लगाकर पढ़ने और अच्छे मार्क्स लाने के लिए प्रेरित किया।