सांसद राजकुमार रोत ने विजेता खिलाड़ियों और शिक्षकों को ट्रैकसूट वितरित किए, रास्तापाल विद्यालय में लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास किया

  • रास्तापाल विद्यालय में सांसद मद से स्वीकृत लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास
  • सांसद ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित किया
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, शिक्षक, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

डूँगरपुर/हाल ही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ था, जिसमें सांसद राजकुमार रोत ने भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों से वादा किया था कि वो इसमें विजेता, उपविजेता और टीमों के शारिरिक शिक्षकों को ट्रैकसूट भेंट करेंगे।

उसी कहे वादे को पूरा करते हुए डूँगरपुर-बाँसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने आज जिले के ब्लॉक झोथरी स्थित नाना भाई खांट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्तापाल में डूँगरपुर जिले के भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के विजेता, उपविजेता और उनके शारीरिक शिक्षकों को ट्रैकसूट वितरित किये।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्तापाल

इस दौरान सांसद रोत ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि आप इस खेल को खेल की भावना से खेले और अपने हुनर को और आगे ले जाओ, बस यही कामना है और इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।

इसके बाद सांसद राजकुमार रोत ने नाना भाई खांट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्तापाल में अपने स्थानीय संसद मद से स्वीकृत लाईब्रेरी भवन का शिलान्यास कर विद्यालय को सौगात दी। इस दौरान सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का भंडार बनेगी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्तापाल

आज कार्यक्रम में समस्त खिलाड़ी, विजेता, उपविजेता, शिक्षकगण, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!