सागवाड़ा। राजस्थान में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए भारत विकास परिषद (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) द्वारा एक ऐतिहासिक पहल स्वास्थ्य पहल-एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक साथ एक लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं की एनीमिया जांच की गई।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय महा सचिव दक्षिण प्रांत सुधीर वोरा ने बताया भारत विकास परिषद स्वास्थ्य पहल प्रोजेक्ट के तहत एक दिन एक जांच एक समय को लेकर आयोज्य शिविर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर, निदेशक आर सीएच मधु रतेश्वर का सक्रिय सहयोग एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निजी शिक्षण संस्थान व स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग व सहभागिता रही।
रीजनल अध्यक्ष अरविंद गोयल के नेतृत्व एवं महासचिव संदीप बालदी, रीजनल संयोजक महिला सहभागिता सुनीता गोयल के एक दिन एक जांच एक समय में राजस्थान में भारत विकास परिषद ने 853 केंद्र स्थापित कर एक लाख बावन हजार दो सौ सैंतालीस एनीमिया की जांच कर स्वर्णिम इतिहास बना दिया।
राजस्थान दक्षिण प्रांत ने भी इस अभियान में पूरे राजस्थान में दूसरे स्थान पर रहते हुए 182 केन्द्रो पर 28959 एनीमिया जांच कराई। बांसवाड़ा जिले में 40 केंद्र पर 8664 डूंगरपुर व सलूंबर जिले में 61 केंद्रों पर 6984, चित्तौड़गढ़ में 37 केंद्रों पर 5407, प्रतापगढ़ के 17 केंद्र पर 3143 उदयपुर जिले के 27 केंद्रों पर 4761 एनीमिया की जांच की गई। राजस्थान दक्षिण प्रांत में 29 छात्राएं ऐसी पाई गई जिनका हीमोग्लोबिन 7 से कम आया। जिनका फॉलोअप लिया जाएगा।