जयपुर।राजस्थान पुलिस में एडीजी दिनेश एमएन ने कहा- आपलोगों को देखकर आज मुझे मेरी 30 साल पहले की जवानी याद आ रही है। मुझे नहीं लगता कि कॉलेज टाइम में हमारे और आज के वक्त में कुछ ज्यादा बदलाव हुआ है। उस वक्त भी कॉलेज में म्यूजिक, मूवी, मस्ती, कुछ ड्रामेबाजी, कुछ हार्टब्रेक, कुछ रिजेक्शन और अफेयर्स होते थे। उस वक्त डिजिटल नहीं था। हम लोग लड़कियों को ई-मेल नहीं भेजते थे। सीधे जाकर बात करनी पड़ती थी। ये हिम्मत वाली बात होती थी। रिजेक्शन पर थप्पड़ खाकर वापस आ जाते थे। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18वें घूमर फेस्टिव में पहुंचे IPS दिनेश एमएन ने माहौल के अनुसार ही बात की। सामने युवाओं की भीड़, कैंपस का माहौल। ऐसे में दिनेश ने वो बातें कीं, जो कैंपस के हर युवा से मेल खाती हैं। इस दौरान उन्होंने पुष्पा फिल्म के स्टाइल में कहा- झुकेगा नहीं।
क्राइम की कोशिश की तो जेल में डाल देंगे
दिनेश एमएन ने कहा- आज सोशल मीडिया का जमाना है, जहां पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। कुछ एंटरटेनमेंट चैनल्स पर क्राइम से जुड़ा कंटेंट भी उपलब्ध है। ऐसे में लोग उसे देखेंगे तो सही। जो लोग उसे अपनाने की कोशिश करेंगे, उन्हें हम जेल में डाल देंगे।
पुष्पा मूवी की तरह जिंदगी में झुकेगा नहीं
दिनेश एमएन ने कहा- जिंदगी में काफी मुश्किलें आएंगी। उनसे डटकर मुकाबला करना होगा। हमारे पास जिंदगी में जितना भी वक्त है, उसमें मस्त रहना है। जिंदगी के मजे लेना है। फेलियर से डरना नहीं है। फेलियर वह नहीं है, जो एक बार फेल हो जाता है। फेलियर वह है, जो अटेम्प्ट करना छोड़ देता है। आप लोगों ने मूवी देखी होगी पुष्पा। उसके डायलॉग को याद रखना। जिंदगी जब भी आपको मुक्का मारे या फिर परेशान करे। आप लोगों को डटकर बोलना- झुकेगा नहीं। जिंदगी में आगे बढ़ेंगे और जिंदगी के सारे सुख लेंगे।
मैं सिंघम नहीं हूं, पूरी टीम सिंघम होती है
दिनेश एमएन ने कहा- राजस्थान पुलिस का हर सिपाही सिंघम है। कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एसआई, सीआई डिप्टी से लेकर एडिशनल एसपी सभी लोग बहुत मेहनत करते हैं। असलियत में टीम सिंघम होती है। कोई एक अधिकारी सिंघम कभी नहीं हो सकता है। अब तक जहां भी मैंने अच्छा काम किया है, वहां मैंने अकेले ने नहीं, बल्कि पूरी टीम ने अच्छा काम किया है। कई बार ऐसा भी हुआ है, जब कार्रवाई के दौरान मैं ऑफिस में था। मेरी टीम मौके पर मेहनत कर रही थी। जो जनता हमें सूचना देगी, वह जनता सिंघम है। जो लोग क्राइम को दूर करना चाहते हैं। क्रिमिनल्स को सपोर्ट नहीं करते वह सभी सिंघम हैं। मैं अकेला सिंघम नहीं हूं।
Related Posts:
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयास, एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी ई-पाठशाला से
Aaj Ka Rashifal 30 June, 2024 : इन राशि वालों के मान – सम्मान में होगी वृद्धि, जानें आज आपका कैसा रह...
राजस्थान में बदले अस्पताल, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय: आज से लागू नई समय-सारणी
Rajasthan Crime News: एक तरफ हो रहा था अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ मामा ने भांजी से किया बलात्कार
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

