डूंगरपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण अभियान को साकार रूप देते हुए बरसात के दौरान व्यर्थ बहने वाले जल के संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल करते हुए जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह ने डिमिया बांध से मानसून के दौरान ओवरफ्लो होने वाले रो-वॉटर से डूंगरपुर की हृदय स्थली गैप सागर झील को भरने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर सिंह ने शुक्रवार को उदय विलास फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ में पीएचईडी अधिकारियों से आवश्यक तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये।
पीएचईडी अधीक्षण अभियंता गोपीचंद वर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान जिले में लगातार हो रही अच्छी बरसात से लगभग सभी जल स्रोत अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण रूप से भर चुके हैं। ऐसे में शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध है। ऐसे में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में डिमिया बांध से ओवरफ्लो हो रहे हैं रो-वॉटर का सदुपयोग करते हुए इससे गैप सागर को भरने से जल संरक्षण किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जब तक डिमिया बांध ओवरफ्लो चलेगा तब तक रो-वॉटर को गैप सागर में छोड़ा जाएगा। इससे पानी का व्यर्थ बहाव न होकर वर्षा के पानी का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान डूंगरपुर शहर की पेयजल व्यवस्था सोम कमला आंबा बांध तथा बोरी स्थित फिल्टर प्लांट से की जाएगी और जल वितरण में कोई व्यवधान नहीं आएगा।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीएचईडी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।