नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर बढा विश्वास, दिव्यांग लेक्चरर को 24 घंटे में घर जाकर सूचना के अधिकार के तहत दी छायाप्रति

डूंगरपुर। नगर परिषद डूंगरपुर में अब हर आवेदन पर विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें सूचना और प्रपत्र  को घर जाकर उपलब्ध कराने का कार्य कर दिया गया। डूंगरपुर नगर परिषद में शहर के दिव्यांग संदीप श्रीमाली ने सूचना के अधिकार कानून के तहत आवेदन किया था।

इस आवेदन में उन्होंने अपने घर के दस्तावेज खोने के कारण उसकी प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। आवेदन को अपने एसएसओ आईडी से देने के बाद नगर परिषद की आईडी पर प्राप्त हुआ। जिस पर आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि दिव्यांग संदीप श्रीमाली कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है। उन्हें मकान के दस्तोवज की डुप्लीकेट कॉपी की मांग की थी। जिस पर कर्मचारी को दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए।

इसकी जानकारी सभापति अमृत कलासुआ को दी गई। उन्होंने नगर परिषद कर्मचारी को संपूर्ण सूचना की पत्रावली प्रार्थी संदीप श्रीमाली के घर जाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभापति ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति के नगर परिषद कार्यालय में आने में परेशानी होगी। ऐसे में परिषद के कार्मिक स्वयं प्रार्थी के घर जाकर उसे सूचना के अधिकार का संपूर्ण प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

हर आवेदन और आवेदक को दी जा रही है वरियता

नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सुशासन के लिए कटिबद्ध है। शहर के सभी लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने और राहत पहुंचाने के लिए नगर परिषद का वर्तमान बोर्ड कार्यरत है। ऐसे में आयुक्त के कार्यभार संभालने के बाद लगातार पुरानी पेंटिंग फाइलों को निपटाया जा रहा है।

इसके साथ ही नए आवेदक को हाथों – हाथ ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। भौतिक आवेदन एक भी सीधे प्राप्त नहीं किया जा रहा है। इसके कारण ऑनलाइन आवेदन आने के बाद निर्धारित समय में लोगों के कार्य हो रहे है। इसके कारण अब शहरी लोगों को नगर परिषद आने की जरुरत नही है। ऑनलाइन पोर्टल पर निर्धारित समय में काम हो रहा हैं। वही दिव्यांग लोगों की सूचना प्राप्त होने पर नगर परिषद कार्मिक स्वयं घर जाकर दस्तावेज दे रहे है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!