सागवाड़ा। गलियाकोट रोड़ पर पुनर्वास कॉलोनी क्षेत्र में मुख्य सड़क कई जगह टूट गई है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से वाहन धारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन दिनों गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहने से परेशानी ओर भी बढ़ गई है।
पुनर्वास कॉलोनी के नुक्कड़ पर पेट्रोलपंप के पास और उसके आगे नगरपालिका के पूर्व बोर्ड की तरफ से लगाए गए स्वागत द्वार के पास सड़क की हालत बहुत खराब है, लेकिन पीडब्ल्यूडी इस समस्या से बेखबर बना हुआ है। इस रोड़ पर बारिश के दिनों में यही स्थिति बन जाती है इसके बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गलियाकोट में बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह और हिंदू समाज का शीतला माता का मंदिर होने से इस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इसके अलावा गलियाकोट में माही नदी पर पुल बन जाने से ट्रैफिक इस रूट पर बढ़ गया है। बांसवाड़ा हाइवे का निर्माण कार्य जारी होने से गढ़ी, छींच, बागीदौरा, आनंदपुरी और गुजरात व मध्यप्रदेश की तरफ जाने वाले लोग भी इस रूट से जाते है। ऐसे में इस सड़क के बीच बीच में कुछ हिस्से खराब होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।