सागवाड़ा/नगर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में इन दिनों नल से गंदा, मटमैला और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में पहले से ही पानी 48 घंटे में एकबार मिल रहा है, उसपर वह पानी दूषित होने से पीने के लिए उपयोग में नहीं लिया जा सकता। नल से आ रहे पानी को लोगों द्वारा केवल नहाने- धोने में उपयोग लिया जा रहा है, पीने के लिए महंगा फिल्टर वाटर लेना पड़ रहा है। यह समस्या नगर के
बैंक तिराहा, चार खंभा, टेंबा आदि क्षेत्र में आ रही है। गंदे, मटमैले व बदबूदार पानी की सप्लाई से लोग परेशान हो रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि नल से आ रहे पानी से नाली के पानी जैसी बदबू आती है। ऐसे में यह पानी पीने लायक नहीं होने से नगर वासियों को फिल्टर पानी खरीदना मजबूरी बनी हुई है। केके सुइल, हितेश राज भोई समेत नगर वासियों ने विभाग से नगर क्षेत्र में कहीं वाल्व के लीकेज आदि के कारण पेयजल की पाइप लाइन में गंदे पानी के शामिल होने अथवा अन्य कारणों की जानकारी लेकर इसे सुधारकर भीषण गर्मी में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।