डूंगरपुर: बिछीवाड़ा पुलिस ने मोबाइल शॉप चोरी का किया खुलासा, 3 नाबालिग डिटेन, 9 मोबाइल बरामद



डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुए 9 मोबाइल फोन बरामद किए।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को तरुणेश पुत्र रतनलाल प्रजापत निवासी बिछीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बस स्टैंड के पास स्थित मोबाइल शॉप में रात के समय चोरी हो गई। अज्ञात चोर 9 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।

थानाधिकारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, बजरंगलाल, कुणाल और राहुल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को डिटेन कर चोरी कबूल करवाते हुए चोरी के 9 मोबाइल बरामद किए।

ये वीडियो भी देखे

पुलिस के अनुसार, नाबालिग आरोपियों ने मौज-मस्ती और शौक के लिए यह वारदात की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!