डूंगरपुर जिले के कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिछीवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई व्यवस्थाएं अव्यवस्थित पाई गईं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने सबसे पहले प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया, जहां बेड पर गंदी चादरें और अस्वच्छ माहौल मिला। शौचालय और बाथरूम की हालत भी संतोषजनक नहीं थी। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्होंने नर्सिंग स्टाफ और संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में बेड, दवाइयों की उपलब्धता और मेडिकल उपकरणों की कार्यक्षमता की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के पंजीकरण, रेफरल प्रक्रिया और उपलब्ध सेवाओं की भी समीक्षा की।
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, उन्होंने अस्पताल में हीट वेव से बचाव की तैयारियों की स्थिति जानी। पंखे, कूलर और पीने के पानी की व्यवस्था की भी जांच की गई। साथ ही, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर सिंह ने स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की और तय समय पर आने-जाने की हिदायत दी। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जिम्मेदारी से कार्य करने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के निर्देश दिए।