Dungarpur News : नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मेरा युवा भारत- विकसित भारत आयोजित किया। एसबीपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से युवाओं ने हिस्सा लिया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित वागड़ की संस्कृति का गुलदस्ता मंच पर खिल उठा। समूह के रूप में कॉलेज विद्यार्थियों, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंयटर्स ने प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर और यातायात पुलिस प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
सभी ने विकसित भारत शपथ भी ली। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उप जिला प्रमुख सुरता परमार, सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, एसबीपी कॉलेज प्रिंसिपल गणेश ननोमा, नेहरू युवा केन्द्र से अमृतलाल, रमेशचंद्र, बंसीलाल, सुरेश कुमार, राजेश यादव, प्रवीण बलाई, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक विनय भारद्वाज, सलमा खान, तेजवीर, उपस्थित थे।